गैर सिख नियुक्तियों के बाबत श्री अकाल तख्त द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी को लिखे गये खत की भाषा को लेकर शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने जताई आपत्ति । उनका मानना है कि अकाल तख्त सचिवालय द्वारा लिखे गये खत में सिख उम्मीदवारों की नियुक्ति को लेकर अकाल तख्त ने अपना स्टेंड क्लीयर नहीं किया है । जो कि पंथक एवं चलाये जा रहे शिक्षण संस्थानों को प्रभावित करता है ।
नियुक्ति को लेकर अनियमिततायें हैं । एक पद को भरने के लिऐ 35 से 50 लाख रूपये का अत्यधिक राशि के आरोप हैं जो कि असंवैधानिक हैं । प्रदेश अध्यक्ष ने हाल ही में की गई सभी नियुक्तियों के लिऐ श्वेत पत्र जारी किये जाने की मांग की है । साथ ही मांग की है कि प्रोफेसर एवं लेक्चरर के पद के लिऐ सिख उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाये।