शिव लिंग को फव्वारे का रूप दिये जाने पर आप ने जताई आपत्ति
.jpg)
एनडीएमसी क्षेत्र के एक चौराहे पर शिवलिंग को फव्वारे का रूप दिये जाने पर आम आदमी पार्टी ने साधा केंद्र की भाजपा शासित सरकार पर निशाना कहा कि सारी दुनिया हमारे वेदों से सीख रही है और हम शिव लिंग को डेकोरेशन के लिये फव्वारे के रूप में लगाकर अपने सनातन धर्म का, अपनी संस्कृति का मजाक बना रहे हैं।
आप विधायक दुर्गेश पाठक के अनुसार भाजपा का ऑफिसियल ट्विटर हैंडल प्रधानमंत्री जी को शिवलिंग के फव्वारे पर बधाई दे रहा है, इससे शर्म की बात नहीं हो सकती है। शिवलिंग पर शुद्ध जल चढ़ाया जाता है, इसके विपरीत फव्वारे के रूप में होने के कारण इस शिवलिंग पर गंदा पानी गिरता है।
देश में जी-20 जैसा इतना बड़ा कार्यक्रम हो रहा है, पूरा देश नज़र बनाए हुए है कि इसका क्या परिणाम होगा। ऐसे समय में भाजपा ने इस देश के हिंदुओं के साथ जो किया है, उससे शिव भक्त और हिंदू धर्म के लोग बहुत क्रोधित हैं।
एक तस्वीर दिखाते हुए उन्हों ने कहा कि यह फोटो एनडीएमसी क्षेत्र का है, जो केंद्र के अधीन आता है।
04:30 pm 31/08/2023