तमिलनाडू के मुख्यमंत्री के बेटे उदय निधि स्टेलिन एवं सहयोगी मंत्री की सनातन धर्म पर विवादस्पद टिप्पणी पर भारतीय संत समाज ने व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया। कहा कि यह टिप्पणी एक सोची समझी साजिश के तहत वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित है। स्टेलिन अपने बयान पर अड़े हैं। उन के साथ I.N.D.I.A. गठबंधन की तीन बड़ी पार्टियों के नेता भी शामिल हैं।
टिप्पणी में सनातन धर्म की तुलना मच्छर डेंगू से की गई है एवं यह भी कहा गया है कि सनातन धर्म का विरोध ही नहीं करेंगे इसे धरती से समाप्त कर देंगे। विश्व हिंदू परिषद के संवाद केंद में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय अखाड़ा पारिषद के अध्यक्ष स्वामी रविन्द्र पुरी, अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव स्वामी जितेंदरानंद सरस्वती एवं विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार ने किया ऐलान टिप्पणी के विरोध में छेड़ा जायेगा जन चेतना आदोलन एवं आगामी 3 से लेकर 5 सितंबर तक काशी में होगा संत समागम होगा ।