दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में जश्न के साथ हुई नव निर्वाचित अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली की एंट्री। प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इस जश्न समारोह में अजय माकन, दीपक बवारिया, जय प्रकाश अग्रवाल, संजीव दीक्षित, कृष्णा तीर्थ, अलका लांबा, सुभाष चोपड़ा एवं उदित राज सहित केंद्र, राज्य एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष के प्रति भरोसा जताते हुये पूर्ण समर्थन का वायदा किया ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कांग्रेस शीर्षस्थ नेता जिनमे सोनिया, राहुल, मल्लिकार्जुन खडगे एवं सभी कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त करते हुये पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो घर से बाहर निकले कांग्रेस की मजबूती के लिये नहीं दिल्ली और देश को आप एवं बीजेपी की तानाशाही से मुक्ति दिलाने के लिये। पुराने साथी जो किसी कारणवश आज साथ नहीं हैं उनको भी फिर से जोड़ने की कवायद शुरू की जायेगी। वह कलेक्टिव लीडरशिप पे विश्वस रखते हैं।
लवली आज गुरुद्वारा रकाब गंज में मादा टेकने के बाद अपना कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले वह कालकाजी मंदिर एवं हजरत निजामुद्दीन की दरगाह में भी मत्था टेककरआच चुके हैं।