12 सितंबर को अंधेरी के स्टार प्रीव्यू थिएटर में चट्टान फिल्म के प्रीव्यू शो का आयोजन किया गया। जिसमें चुनिंदा सीन एवं गानों को दर्शाया गया। निर्मात्री राजनिका गांगुली एवं निर्देशक सुदीप डी मुखर्जी अपनी मुख्य स्टार कास्ट जीत उपेंद्र ,रजनिका गांगुली ,तेज सप्रू, ब्रज गोपाल शिवा के साथ मिलकर फिल्म की बाते एवं अनुभव प्रिंट सोशल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से सांझा किये । मौके पर फिल्म प्रचारक सतीश कँवल ने फिल्म चट्टान पार्ट २ का पोस्टर का अनावरण किया।
स्टार क्रिएटिव इन्टरनेशनल कृत चट्टान फिल्म आगामी 22 सितंबर को रिलीज होगी।