तेलंगाना के हैदराबाद में 16 सितंबर को नवगठित कांग्रेस कार्य समिति की पहली बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति और चुनाव संबंधी अन्य विषयों पर चर्चा होगी। इसके अगले दिन 17 सितंबर को कांग्रेस कार्य समिति की विस्तारित बैठक होगी।
इसके बाद कांग्रेस पार्टी 17 सितंबर की शाम को विशाल विजयभेरी रैली में तेलंगाना के लिए छह गारंटियों की घोषणा करेगी। यह जानकारी कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने तेलंगाना के हैदराबाद में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस संचार विभाग के महासचिव जयराम रमेश, तेलंगाना कांग्रेस प्रभारी माणिकराव ठाकरे, तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क समेत अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।