राज कुंद्रा द्वारा बनाई गई फिल्म UT69 रियल लाइफ पर आधारित राज कुंद्रा की उन दिनों की दास्ताँ है जब वो मुंबई की आर्थर रोड जेल में थे। फिल्म का निर्देशन शाहनवाज अली हैं I
राज कुंद्रा स्वयं इस फिल्म में राज कुंद्रा का किरदार में नजर आयेंगे । माना जा रहा है कि खुद कि छवि को साफ करने के लिये राज कुंदरा ने इस फिल्म को बनाने का फैसला लिया है I
दिल्ली के ली मेरिडियन होटल मेंआयोजित एक प्रेस वार्ता में हुई मुलाकात राज कुंद्रा एवं शाहनवाज अली से मुलाक़ात के दौरान राज कुंद्रा ने बताया कि बतौर अभिनेता यह उनकी पहली फिल्म है । उनका फिल्म को बनाने का कोई प्लान नहीं था I हाल ही में रिलीज हुये इस फिल्म के ट्रेलर में राज कुंद्रा पर लगे एडल्ट फिल्म बनाने आरोप ऑर उसके बाद जेल में बिताई ज़िंदगी की झलक दिखाई गई है I
फिल्म 6 नवंबर को सिनेमा घर में रिलीज होगी I