दिल्ली: आज कांग्रेस मुख्यालय में ज्वाइनिंग का जोर रहा कुश्ती के खिलाड़ी बजरंग पुनिया एवं विनेश फोगट एवं आम आदमी पार्टी से दो बार विधायक एवं दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके राजेंद्र पाल गौतम ने बीजेपी ज्वाइन की । जहां तक राजेंद्र पाल गौतम का सवाल है तो उनका मानना है कि आम आदमी पार्टी में रहकर सामाजिक न्याय के रास्ते पर चल पाना नामुमकिन है । वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एवं न्याय यात्रा से प्रभावित है।
आज पार्टी के मुख्यालय में अलग अलग समारोह में पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव(संगठन) के सी वेणुगोपाल ने अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में शामिल किया । जहां तक विनेश फोगट एवं बजरंग पुनिया का सवाल है तो उनके खिलाड़ी से पॉलिटिशियन में तब्दील होने का खुलासा भी जल्द ही सामने आ जाएगा।