दिल्ली: 30 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले हैरी बॉक्सर रोहित गोदारा गैंग के 4 सदस्य गिरफतार। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इन्हें पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एनक्लेव इलाके में हुई 2अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद धर दबोचा गया।आरंभिक जांच से पता चला है कि ये लोग 10 लाख की रंगदारी के लिए एक व्यापारी पर गोली चलाने की साजिश रच रहे थे । दो को वसुंधरा एनक्लेव से तथा दो को मोहाली पंजाब से गिरफतार किया गया ।
संयुक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुमार कुशवाह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वसुंधरा एनक्लेव एनक्लेव से कार्तिक एवं कवीश रौतेला को मुठभेड़ के बाद गिरफतार किया गया तहकीकात के दौरान पता चला कि इन्होंने अपने दो साथियों मनोज एवं पवन को एक व्यापारी से रंगदारी के लिए मोहाली पंजाब भेजा है । उन्हें मोहाली से गिरफतार किया गया ।
इनके पास से 4 पिस्टल, 24 जिन्दा कारतूस एवं एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई । अभियुक्त फिलहाल हिरासत में हैं एवं मामले पर तहकीकात जारी है। हैरी बॉक्सर रोहित गोदारा गैंग पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा था। उसने दिल्ली में दो तीन कॉल की थी जिन्हें ट्रैप करके ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।