मंदिरों पर होते हमलों के मद्देनजर वीएचपी का प्रतिनिधि मंडल भाग्यनगर पुलिस आयुक्त से मिला
हैदराबाद: शहर के विभिन्न इलाको में हो रहे मंदिरों पर हमलों के बाबत तेलंगाना वीएचपी अध्यक्ष बी नरसिंम्हामूर्ति की अगुवाही में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने भाग्यनगर (हैदराबाद) के पुलिस आयुक्त से मुलाक़ात कर निष्पक्ष जाँच के लिए ज्ञापन सौंपा । प्रतिनिधि मंडल में माथामंदिर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम रामराजू एवं वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ रविनुथाला शशिधर एवं बजरंग दल के राज्य संयोजक यू श्रीमालु सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे ।
प्रतिनिधि मंडल ने अवैध रूप से आये रोहिंग्याओं की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता व्यक्त की ।
08:09 pm 16/10/2024