दिल्ली में बढ़ती आगजनी की घटनाओं के मध्यनजर दिल्ली के बाशिंदों में जागरूकता फैलाने के लिये चला रही है दिल्ली पुलिस विभिन्न इलाकों में जागरूकता अभियान । इस अभियान की कड़ी में मध्य दिल्ली के पटेल नगर इलाके में बाशिंदों को दिया गया आग बुझाने का बेसिक प्रशिक्षण । पाठ्यक्रम में शॉर्ट सर्किट एवं एलपीजी से लगने वाली आग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियाँ एव आग भुझाने की तकनीक को शामिल किया गया ।
गौर फरमाया जाए तो गए महीने याने कि अप्रेल माह में 1तारिख से लेकर 17 तारीख तक मात्र 17 दिन में दिल्ली फायर सर्विस के पास राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों से आगजनी से संबंधित 2219 कॉल्स दर्ज हुई । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 ,पीरागढ़ी के बैंकट एवं मुंडका में चार मंजिली ईमारत में आग लगने की घटनायें और अब थाना भारत नगर के अंतर्गत एटलांटिस बैंकट हाल में लगी आग मीडिया की सुर्खियों में हैं । हाल ही में रोहिणी कोर्ट परिसर में भी आग लगने के समाचार मिले हैं I भीषण गर्मी ,लूज इलेक्ट्रिकल कनेक्शन एवं बरती गई लापरवाही के कारण आग लगने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता ।