आगामी 5 जून को राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा के समर्थन में गुरु माँ कंचन गिरी समर्थक साधू संतों के साथ महाकाल मानव सेवा के बेनर तले मैदान में उतरीं I दिल्ली स्थित हिमांचल भवन में हाल ही में आयोजित एक प्रैसवार्ता में गुरु माँ ने आचार्य शैलेश तिवारी एवं महंत अदित्य कृष्ण गिरि की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृज भूषण सिंह से ताकीद की है कि सवाल आस्था का है ऑर राम लल्ला किसी एक के नहीं सबके हैं I राज ठाकरे राम लल्ला के दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं I वह यात्रा के विरोध का हथ त्याग दें I इस बाबत उन्होने प्रधानमंत्री को खत लिखा है ऑर शीघ्र ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की जायेगी I
2008 से लेकर 2011 में मुंबई सहित महाराष्ट्र के कुछ चुनिन्दा शहरों में कभी बाबा साहेब बाल ठाकरे के राइट हैंड कहे जाने वाले राज ठाकरे के नेतृत्व में गठित महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तर भारतीय को मुंबई से भगाने के लिए प्रताड़ित एवं बलप्रयोग किए जाने से सांसद बृज भूषण सिंह को खासी नाराजगी है ऑर वो यात्रा का विरोध कर रहे हैं I