शहादरा जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने गली नंबर 3 जगतपुरी में दबिश कर किया अवैध रूप से चल रहे सट्टे के अड्डे को नस्तेनाबूत I सट्टे का कारोबार चलाने वाले अब्दुल रहमान सहित 14 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है एवं उनके कब्जे से 53350 रुपए की नकदी एवं तीन ताश खेलने की मसनद बरामद हुई I 35 वर्षीय अब्दुल रहमान वल्द फजल हक विजय मौहल्ला मौजपुर का रहने वाला है एवं एक अरसे से जुव्वे सट्टे के कारोबार में लिप्त था I गिरफ्तार किए गये अन्य बड़ौत (मेरठ) एवं पूर्वी दिल्ली की विभिन्न इलाकों से हैं I गेंबलिंग एक्ट की माकूल धाराओं के तहत मामला जगतपुरी पुलिस स्टेशन में दर्ज है एवं तहकीकत जारी है I