दिल्ली: आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय द्वारा हाल ही में की गई प्रदूषण को लेकर प्रेस वार्ता पर निशाना साधते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने इसे भ्रम फैलाने का प्रयास बताते हुए कहा कि जब आम आदमी पार्टी सरकार में थी तो दिवाली के वक्त दिल्ली की जनता को प्रदूषण का भ्रम देकर ग्रीन पटाखों पर भी बैन लगवाती थी और न्यायालय में सही आंकड़े पेश ना करके भी न्यायालय को दिल्ली में प्रदूषण के नाम पर गुमराह करने का प्रयास करती थी। न्यायालय द्वारा दिल्ली में ग्रीन पटाखे चलाने का आदेश देने के बावजूद एक बार फिर से प्रदूषण का बहाना कर आम आदमी पार्टी के नेता ग्रीन पटाखों को बैन करवाने का प्रयास कर रहे हैं।
दिल्ली का मौसम बिल्कुल साफ़ है और प्रदूषण भी पहले को तुलना में बहुत कम है, इस बार दिल्ली में संस्कृती और पर्यावरण का समन्वय रहेगा। न्यायालय के इस आदेश का स्वागत करते हुए इसे एक सकारात्मक संदेश बताया और कहा कि विकास, परंपरा और पर्यावरण संरक्षण साथ-साथ चल सकते हैं। आम आदमी पार्टी एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए लगातार तुष्टिकरण की राजनीति करती है और यही कारण है कि आज दिल्ली में वह अपने वजूद के लिए लड़ रही है।