
दिल्ली: भदोई से बुनकरों के एक प्रतिनिधि मंडल ने लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात कर लिया उनके मसलों पर संज्ञान लेकर दिया सहयोग का आश्वासन । कभी कार्पेट सिटी कहलाने वाला भदोही आज बदहाली का शिकार है। अमेरिका की भारत-विरोधी टैरिफ़ नीति से भदोही का कार्पेट व्यापार लगभग तबाह हो गया है। नतीजन निर्यात लगातार घट रहा है और कारोबार बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल जैसे देशों की ओर शिफ्ट हो रहा है। लाखों लोगों की रोजी-रोटी का साधन रही सदियों पुरानी यह कला, आज शोषण और सरकारी उपेक्षा का शिकार है। सदियों पुरानी यह कला, जो उनके व्यापार का आधार है, भारत की पहचान है और लाखों लोगों की रोज़ी-रोटी का साधन है, आज शोषण और सरकारी उपेक्षा का शिकार है। हालात इतने खराब हैं कि इन मेहनतकश परिवारों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएँ तक उपलब्ध नहीं हैं।
लोकसभा में नेता विपक्ष के अनुसार आज ऐसी नीतियों की जरूरत है- जो बुनकरों के हुनर का सम्मान करे और इन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाए। इनकी कला को पहचान दिलाना उनकी जिम्मेदारी है, वह हर कीमत पर निभाएंगे। प्रतिनिधि मंडल ने हाथों से बनाई हुई एक सुंदर कालीन भेंट की, जिसमें उनके हुनर, मेहनत और सदियों पुरानी कला की झलक साफ़ दिखाई देती है ।