दिल्ली के झरोड़ादा कलान स्थित दिल्ली पुलिस एकेडमी में किया केंद्रीय राज्य गृह मंत्री नित्यानंद राय ने 48वीं प्रशिक्षु पीएसआई पासिंग आउट परेड का निरिक्षण । 367 प्रशिक्षुओं के इस बेच में 109 महिलाऐं हैं । 4 एमटेक एवं 71 बीटेक सहित इस बेच में विभिन्न विधा के स्नातक एवं स्नातकोत्तरों का समावेश है।
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा एवं राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी के डीन डा.अक्षत मेहता सहित पुलिस विभाग के आला अफसरान ने पासिंग आउट परेड समारोह में शिरकत की । इस बार की ऑल राउंड पुलिस ट्राफी पीएसआई नरेंद्र को मिली ।