दिल्ली: एमसीडी की विभिन्न जोनों विशेषकर सेंट्रल जोन में फैली गंदगी के मद्देनजर नेता विपक्ष एवं आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद अंकुश नारंग के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के निगम पार्षदों ने दिया मेयर आफिस के सामने धरना प्रदर्शन । हाथों में स्लोगन लिये पार्षद नारे लगा रहे थे भाजपा की 4 इंजन की सरकार फिर भी दिल्ली वासी कचरे के ढेर से बेहाल । स्थिति से निपटने में असफल होने के कारण दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह से की इस्तीफे की माँग । स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में भी सफाई के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई । कुछ जोनों में 15 दिन में एक बार टिप्पर आता है जो कि कचरा उठाने में अपर्याप्त है । मेयर ने एक महीने पहले आश्वासन दिया था कि वह दो दिन के अंदर स्थिति को नियंत्रण में ले आयेंगे लेकिन जब एक महीने बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया तो वे आज अपॉइंटमेंट लेकर मेयर से मिलने आए लेकिन मेयर कार्यालय में उपलब्ध नहीं थे ।
गुस्साये निगम पार्षदों ने मेयर ऑफिस के सामने फैला दिया कचरे का ढेर । इनका कहना था कि राजा इकबाल सिंह भी उसी तरह बदबू झेलें जिस तरह दिल्ली वासी गंदगी की बदबू से बेहाल हैं । नेता विपक्ष का कहना है कि यदि मेयर ने कोई एक्शन नहीं लिया तो सड़क से लेकर सतह तक होगा धरना प्रदर्शन ।