आगामी चुनावों के मद्देनजर मतदाताओं को रिझाने के लिऐ राजस्थान की कांग्रेस शासित सरकार का नया लॉलीपॉप। चिरंजीवी स्वस्थ बीमा योजना की लिमिट 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रूपये किये जाने का प्रस्ताव । राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा के अनुसार इस बाबत राजस्थान के राज्यपाल से पत्र के माध्यम से अप्रूवल मांगा गया है । उम्मीद है कि इस महीने में ही अप्रूवल मिल जाये।
यदि हकीकत पर गौर फरमायें तो राजस्थान में जिला स्तर के अधिकांश अस्पताल क्रिटिकल बीमारियों के टेस्ट के लिऐ प्राइवेट लैब पर निर्भर हैं । हालांकि मंत्री महोदय का कहना है कि अस्पताल के पास यह सुविधा फ्री उपलब्ध कराने के लिऐ 15 लाख का बजट है । राजस्थान में स्वास्थ्य सेवा के स्तर का आंकलन तो जमीनी स्तर के सर्वेक्षण के बाद ही किया जा सकता है।