पार्टी के सार्वजनिक मंच से मणिपुर से कांग्रेस के सांसद डॉ अगोमचा बिमोल एवं पार्टी के मणिपुर के अध्यक्ष एवं अन्य नेताओं ने देश के शीर्षस्थ नेतृत्व पर साधा निशाना कहा कि 16 महीनों से मणिपुर जल रहा है आखिरी क्यूं प्रधानमंत्री ने मणिपुर के मुद्दे पर खामोशी अख्तियार कर रखी है खामोशी?
इन नेताओं का कहना है कि पिछले 10 दिनों में 11 हिंसक वारदातें , द्रोण से हमले , पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर राकेट से हमला और प्रदेश्य में इंटरनेट सेवाऐं हो गई हैं ठप । अपनी मांगों को लेकर छात्र एवं युवा सड़क पर उतर आए हैं । लगभग 100 से भी अधिक छात्र घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं।
लगभग 65000 महिलाऐं एवं बच्चे विस्थापित हुए हैं। लोग असेंशियल कमोडिटीज की सप्लाई अनियमित है । कुल मिलाकर हालात बद से बदतर हैं । 60000 केंद्रीय सुरक्षकर्मियो की मौजूदगी के बावजूद स्थिति नियंत्रण से बाहर है ।
मौजूदा हालातों के मद्देनजर इन नेताओं की मांग है कि अब प्रधानमंत्री को मणिपुर पर अपनी खामोशी तोड़नी चाहिए और एक बार मणिपुर जाकर हालात का जायजा लेना चाहिए । सुरक्षा के मद्देनजर हालात पर नियंत्रण है जरूरी ।