दिल्ली: 10 साल तक प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समाजिक प्रेरणा कार्यक्रमों, जनहितकारी योजनाओं और समग्र विकास से दिल्ली की जनता को वंचित रखने वाली आम आदमी पार्टी के नेता आज यह देख कर परेशान हैं की 17 सितम्बर को प्रधान मंत्री के जन्मदिवस से दिल्ली में 5 सरकारी अस्पतालों के उद्घाटन सहित केन्द्र सरकार के सहयोग से लगभग 1500 करोड़ की अनेक लोकहितकारी परियोजनाएं शुरू होने जा रही हैं । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने जानकारी देते हुए कहा कि दस साल की केजरीवाल सरकार ने बिना पूरा बजट आवंटन किये एक के बाद अनेक अस्पतालों का निर्माण शुरू कराया पर एक भी अस्पताल पूरा नही हुआ क्योंकि केजरीवाल सरकार ने बजट ही केवल इतना आवंटित किया था जिससे भवन निर्माण हो सके और उसमे भी जम कर भ्रष्टाचार किया।
केजरीवाल सरकार ने अस्पताल निर्माण के नाम पर केवल भवन निर्माण लायक बजट आवंटन करा, ना अस्पताल की मेडिकल सामग्री का बजट दिया ना स्टाफ भर्ती का बजट बनाया जिस कारण वो दस साल में एक भी अस्पताल निर्माण पूर्ण करके शुरू नही करा सके। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है की दिल्ली के "आप" संयोजक सौरभ भारद्वाज का संजय गांधी ट्रामा सेंटर उद्घाटन में आने के लिए विधायक श्री राजकुमार चौहान द्वारा जनता पर दबाव डालने सम्बंधी ब्यान हास्यास्पद तो है ही वहीं उनकी दलित विरोधी मानसिकता को भी दर्शाता है । काश सौरभ भारद्वाज को ओछी ब्यानबाज़ी करने से पहले ध्यान रहता की श्री राजकुमार चौहान दिल्ली के एक वरिष्ठ दलित नेता हैं जो तब विधायक थे जब सौरभ भारद्वाज स्कूल में पढ़ते थे। काश राजकुमार चौहन का झूठा विडिओ प्रचारित करके अनर्गल आरोप लगाने वाले सौरभ भारद्वाज यह ही याद रखते की श्री चौहान की दलित समाज में लोकप्रियता इतनी अधिक है की भाजपा से उम्मीदवारी की सम्भावना की चर्चा सामने आते ही 2024 तक मंगोलपुरी की "आप विधायक सुश्री राखी बिड़लान को क्षेत्र से पलायन करना पड़ा।