पहाड़ गंज पुल से गुजर रही यात्रियों से भरी हुई एक और डीटीसी बस में हाल ही में लगी आग ने दिल्ली में। बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान । चलती बस में आग लगने की यह चौथी घटना है । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर सवालिया निहाँ । कहा दिल्ली सरकार के दावे खोखले साबित हुए हैं ।
दिल्ली की सड़कों में सड़कों पर चलने वाली 3442 बसों में से ज्यादातर ओवरएज हो चुकी हैं । कंडम होने के बावजूद सड़कों पर चल रहीं हैं । नतीजन ये बसें बीच सड़क पर खराब हो जाती है या उनमें ओवर हीट के कारण आग लग जाती है । बीच सड़क पर हुऐ इन हादसों से सड़कों पर घंटो जाम तो लगता ही है साथ में जानो माल की हानि की संभावना से इंकार भी नही नहीं किया जा सकता ।