

.jpeg)
.jpeg)
दिल्ली: एनएसआईसी एग्जीबिशन ग्राउंड में चल रही है देश की सबसे बड़ी हैलोविन पार्टी जिसे आयोजकों ने नाम दिया है हॉररकोन 2025 । 25 और 26 अक्टूबर को आयोजित इस द्वि दिवसीय हैलोवीन पार्टी में आप एक ऐसी दुनिया में कदम रखेंगे जहाँ हॉरर के साथ होगा कॉमेडी का तड़का । आप पागलपन और मस्ती से भरी हुई चीखती हुई एक अलग ही दुनिया नजर आयेगी । उपलब्ध जानकारी के अनुसार हॉररकोन की फाउंडर दिव्या अग्रवाल को पेरिस के डिजनीलैंड में रोलर कोस्टर का मजा लेते हुए ख्याल आया कि क्यूँ ना इसी तर्ज पर कुछ नया इंडिया में भी किया जाए जो थोड़ा भयावाह हो जिसे देखकर एक पल चीख निकले और इतना रोमांचित हो कि दूसरे पर मस्ती में झूमने लगे ।
इसी तर्ज पर गए साल 26 अक्टूबर को दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में पहली बार हॉररकोन का आयोजन हुआ । हॉररकोन की शुरुआत इंडिया में हॉरर का असली फेन टैगलाइन के साथ हुई । आप निर्धारित प्रवेश शुल्क देकर इस इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं परिसर में मेकअप आर्टिस्टों एवं कॉस्ट्यूम के स्टाल भी हैं जो निर्धारित शुल्क लेकर आपके चेहरे को हॉरर लुक दे सकते हैं । यदि थक जाओ तो फ़ुडकोर्ट में एनर्जी का पूरा इंतजाम है । कुल मिलाकर आप ऐसी दुनिया में खो जायेंगे जहाँ रोमांच के साथ मजा ही मजा ।