
दिल्ली: मुंडका विधानसभा के रामा विहार ब्लॉक-K में 6 साल की मासूम प्रियांशी की डूबकर मौत घोर प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। चार महीने से वहाँ 7 फुट पानी जमा है, कूड़े का पहाड़ काटकर उसी पानी में डाला जा रहा है। न निकासी की व्यवस्था, न जिम्मेदारी — बस भाजपा शासित चार इंजन सरकार झूठी वाहवाही में मग्न है। ना विधायक और ना ही मेयर अब तक प्रियांशी के परिवार से मिलन पहुँचे। “स्वच्छता अभियान” के नाम पर रामा विहार को कूड़ा विहार बना दिया गया है। यह हादसा सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि BJP की नाकामी और संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। आम आदमीएमसीडी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग एवं उनकी parकी माँग है कि तुरंत रामा विहार से पानी की निकासी कराई जाए, दोषियों पर कार्रवाई हो और प्रियांशी के परिवार को ₹1 करोड़ का मुआवज़ा दिया जाए। AAP परिवार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ मज़बूती से खड़ा है और न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखेगा।