दिल्ली: लव कुश रामलीला में नौ वें चरण में हाथी की चिंघाड़ एवं सिंह की दहाड़ से चिर निद्रा से जागे कुंभकरण । 131 किलो वजन का भारी भरकम शरीर बुलंद आवाज वाले नगर निगम के पूर्व मेयर भाजपा नेता जत्थेदार अवतार सिंह के कुंभकरण के दमदार अभिनय देख मैदान पर बैठे सभी दर्शकों ने तालिया बजाई । स्टीरियो डिजिटल साउंड की आवाज में कुंभकर्ण को चिर निद्रा से उठाने के लिए 8 ट्रेक साउण्ड, जमीन हिला देने वाली आवाज से, हाथी की चिघाड़, शेर की दहाड़, सौ से ज्यादा मटके फोडे गये, तीर, भाले से भेदकर, ढोल, नगाडे के नाद से जगाया गया, खाने के लिए 120 किलो मिठाई, खाना, सैकड़ो लीटर पानी पिलाया गया।
गणेश वंदना से शुरू हुए लीला के नौ वें चरण में कुंभकरण वध,लक्ष्मण मेघनाद युद्ध मेघनाद वध का मंचन हुआ । केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी लीला का आनंद लेते दिखाई दिए। लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार दशहरा पर्व के लिए रावण कुंभकरण, मेघनाद के पुतले बहुत ही आर्कषक बनाए गए है, जब रावण के पुतले पर तीर चलेगा तो नाभी से अमृत गिरेगा, आंखे मटकेंगी, आंखो से खून के आंसु निकलेंगे, हाथ में तलवारें घुमती नजर आयेंगी, रावण के गले में पहनी दस मालाएं रंग- बिरंगी अलग अलग रंगों में नजर आयेंगी, मुंह से हे राम, हे राम का उदघोष करते हुए पुतले का दहन होगा। वही लीला स्थल पर रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले लगाने की व्यवस्था शुरू हो गई।