रावण की सोने की लंका जलकर राख हुई
दिल्ली: लव कुश रामलीला में आज सबरी से श्री राम की भेंट, राम सुग्रीव मित्रता, बाली वध, सीता जी की खोज, लंकिनी से भेंट, लंका में रावण सीता संवाद, अक्षय कुमार वध , रावण और हनुमान के बीच संवाद के बाद अंत में लंका दहन तक की लीला का मंचन किया गया| लंकेश की सोने की विशाल लंका धू-धू कर जलकर हुई राख के अवसर पर राम भक्तों ने जय श्री राम, जय श्री राम, जय हनुमान, जय हनुमान का जयघोष किया, लंका दहन में आठ ट्रैक स्टीरियो साउंड बड़े बड़े स्पीकर भी लगाए जिसके चलते दहन के समय ग्राउंड में पटाखों की आवाज सुनाई दी|
केंद्रीय वाणिज्य एवम् उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और एनडीएमसी के वाइस चेयरमैन और भाजपा नेता कुलदीप चहल भी दर्शकों के साथ आज के इस एपीसोड के साक्षी बने । रामलील के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार दर्शकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सुरक्षा के माकूल इंतजामात किये गये हैं।
10:53 pm 28/09/2025