संत समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए लव कुश रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने लिया बड़ा फैसला अब पूनम पांडे नहीं निभायेंगी रामलीला में मंदोदरी का किरदार । जल्द ही किया जाएगा मंदोदरी का किरदार निभाने वाली अदाकारा के नाम का ऐलान । रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में मीडिया से रूबरू होकर बताया कि इस बाबत पत्र द्वारा पूनम पांडे को जानकारी भेज दी गई है । मंदोदरी के किरदार के लिए पूनम पांडे के नाम की घोषणा के बाद अनेक संस्थानों एवं विभिन्न वर्गों द्वारा व्यक्त की गई तीखी प्रतिक्रिया के मद्देनजर गहन विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया ।
घोषणा के दौरान लव कुश राम लीला की तरफ से महासचिव सुभाष गोयल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभूषण जैन मौजूद थे ।