दिल्ली: आज देश में दीपावली का पर्व रोशनी और खुशियों के साथ मनाया जा रहा है वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 5200 परिवारों के घर अंधकार छाया है। एमसीडी के जन-स्वास्थ्य विभाग के 5200 कर्मचारी आज दीपावली के दिन भी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ सड़कों पर अपनी जायज़ मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। एमसीडी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की चार इंजन की सरकार होने के बावजूद प्रशासन मौन है । जहाँ दिल्ली की मुख्यमंत्री,मेयर और निगम आयुक्त अपने घरों में दीपावली का त्यौहार मना रहे हैं वहीं इन कर्मचारियों के घरों में दीपक नहीं, निराशा जल रही है ।
प्रशासन की बेरुखी ने इन 5200 परिवारों की दीपावली काली कर दी है। अब कहीं तो जवाबदेही बनती है ।