जरूरत पड़ने पर व्यापारियों के हितों के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा
दिल्ली: चाँदनी चौक में हुई सीलिंग के मुद्दे को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल क्षेत्र के सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल की अगुवाही में मुख्य मंत्री दिल्ली रेखा गुप्ता से मिला एवं चांदनी चौक एक पूर्ण व्यापारिक क्षेत्र है और एक व्यक्ति विशेष के कारण एक दुखद स्थिती बनी है जिसमें माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर कुछ दुकानों की सीलिंग हुई हैं से अवगत कराया । मुख्यमंत्री ने मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जिसमे दिल्ली के मुख्य सचिव एवं दिल्ली नगर निगम आयुक्त एवं वरिष्ठ निगम अधिकारियों के साथ ही सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल आदि भाजपा नेता भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया है कि दिल्ली नगर निगम के साथ ही दिल्ली सरकार भी व्यापारियों का पक्ष रखे और न्यायालय को बताये की यह एक मास्टर प्लान के अंतर्गत कानूनी व्यपारिक क्षेत्र है। साथ ही दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव एवं निगमायुक्त को निर्देश दिया की वह माननीय सर्वोच्च न्यायालय को बतायें की 1962 के पहले दिल्ली मास्टर प्लान से ही चाँदनी चौक एक स्वीकृत व्यपारिक क्षेत्र है और दिल्ली मास्टर प्लान 2021 के अनुसार यह के अधिकांश बाजार एवं गलियां पूरी तरह कामर्शियल या मिक्स लैंड उपयोग पंजीकृत हैं अतः यहां सीलिंग करना उचित नही है।
उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया है की ना सिर्फ दिल्ली नगर निगम बल्कि दिल्ली सरकार एवं केंद्र सरकार भी माननीय सर्वोच्च न्यायालय में व्यापारियों के हित जरूरत पड़ने पर जायेगी। प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली हिन्दुस्तानी मार्केनटाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश सचदेवा, महासचिव श्रीभगवान बंसल, दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर, चाँदनी चौक भाजपा अध्यक्ष अरविंद गर्ग आदि शामिल थे ।
06:52 pm 26/10/2025