
दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों के उपचुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक संयोजन के लिए हर वार्ड के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार के मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह को प्रभारी बनाया । दिया अविलम्ब चुनाव इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का निर्देश । इस योजना के अंतर्गत आज चाँदनी चौक वार्ड से होने वाले उपचुनाव के लिए चाँदनी चौक मंडल ने अपनी पहली बैठक का आयोजन किया। मंडल अध्यक्ष श्री रोहित शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के सभी सैक्टर प्रमुख एवं मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मलित हुए।
बैठक को मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह, संयोजक पंकज जैन, जिला प्रभारी राजेश भाटिया एवं जिलाध्यक्ष अरविंद गर्ग ने प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर, जिला विस्तारक जितेंद्र खत्री एवं पूर्व निगम पार्षद सुमन कुमार गुप्ता, वरिष्ठ नेता हरीश असड़ी की उपस्थिती में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि चाँदनी चौक मंडल एवं वार्ड भाजपा ही नही जनसंघ का गौरव क्षेत्र, चुनावी गढ़ रहा है और यह वह मंडल है जहां स्थित लाल किले से देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हर साल देश एवं विश्व को प्रेरणा संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि हमें चाँदनी चौक वार्ड पुनः जीतना है और बड़े मार्जिन से जीतना है और उसके लिए निजी इच्छाओं को को त्याग कर संगठन को नई उर्जा के साथ मजबूत करना है। तीन दिन में हमें सभी समितियों में बैठक कर अपने हर कार्यकर्ता एवं समर्थक के घर द्वार पर पार्टी का ध्वज लगा कर उपचुनाव में विजय का वातावरण तैयार करना है।