
दिल्ली: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जो कि इंडियन आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल भी हैं को ढाका (बंग्लादेश) में हुई बैठक में विश्व आर्चरी एशिया का एक्जीक्यूटिव बोर्ड सदस्य चुना गया। वीरेन्द्र सचदेवा के साथ पाँच अन्य पाँच भारतीय भी विभिन्न पदों पर चुने गए हैं । पाँच पदों के लिए 10 सदस्यों ने चुनाव लड़ा । सर्वाधिक वोट वीरेंद्र सचदेवा को मिले । अन्य पाँच भारतीय हैं डॉ जॉरिस पॉलोस कंस्टीट्यूशन & रूल कमेटी, पाइए बनियाला वॉर नोंगबरी टेक्निकल कमेटी,रूपेश कार जजस कमेटी, कृष्णा बहादुर गुरंग स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिकल कमेटी एवं लोकेश चंद कोचेस कमेटी ।
एथलेटिक कमेटी के चुनाव के परिणाम अभी बाकी हैं भारत से तरुण दीप राय इस पद के प्रत्याशी हैं ।