14 सीएजी रिपोर्टों में पाई अनियमितताओं के खिलाफ कार्यवाही आज तक क्यों नहीं
दिल्ली: भाजपा की रेखा सरकार एक बार फिर आगामी विधानसभा सत्र को आरोप प्रत्यारोप की राजनीति की भेट चढ़ाकर अपनी नाकामियों से बचने की फिराक में है।दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पिछले 10 महीनों से चुनाव में किए सभी वादों और दावों पर भागती नजर आई है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार की भ्रष्टाचार पर आई 14 सीएजी रिपोर्टों में पाई अनियमितताओं के खिलाफ कार्यवाही आज तक क्यों नही की, अगर पहले सत्र में ही कार्यवाही की होती तो राजस्व के करोड़ों का नुकसान करने वालों को सजा मिल सकती। शराब घोटाला, शिक्षा घोटाला, स्वास्थ्य घोटाला, अस्पतालों के निर्माण में देरी से करोड़ों की लागत बढ़ना, शीश महल, नालों और सीवर की सफाई का घोटाला, डीटीसी घाटा, दिल्ली जल बोर्ड के 1600 करोड़ के भ्रष्टाचार आदि मामलां की रिपोर्ट को पटल पर रखकर बिना पक्षपात के दोषियों के खिलाफ जांच करके कड़ी कार्यवाही की जाए।
उनका कहना है कि आगामी 5 जनवरी से होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रदूषण का 20 सालों का लेखा जोखा रखने का औचित्य क्या है जब पिछले 10 महीनों में दिल्ली सरकार प्रदूषण नियंत्रण पर लाचार अवस्था दिखाने के अलावा कुछ भी नही कर पाई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 11 वर्षों के शासन में प्रदूषण नियंत्रण पर कुछ नही किया, यह सत्य दिल्ली वालों के सामने है, लेकिन बड़े-बड़े वादे और दावे करने के बावजूद भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार ने भी प्रदूषण नियंत्रण पर सिर्फ पल्ला झाड़कर गुमराह किया है।
07:09 pm 30/12/2025