एमसीडी सदन में मेयर द्वारा पार्षदों को भेड़ बकरी कहे जाने का मुद्दा गरमाया
दिल्ली: एमसीडी के सदन में महिला पार्षदों को भेड़ बकरी कहकर अपमानित करने वाले मेयर राजा इकबाल सिंह के बचाव में उतरी भाजपा पर एमसीडी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने साधा निशाना । मेयर द्वारा सदन में बोले गए अपशब्दों वाले वीडियो को सार्वजनिक कर पार्टी के प्रदेश संयोजक नें कहा कि महिला पार्षदों को सदन में सबके सामने भेड़-बकरी बोला था। इसके बाद भी भाजपा इन्कार कर रही है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि हमने तो मेयर का वीडियो दिखा दिया, लेकिन भाजपा अभी तक आतिशी का वह वीडियो नहीं दिखा पाई, जिसे लेकर वह हल्ला मचा रही थी। उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता से पूछा कि वह तो महिला होने की दुहाई दे रही थीं। क्या वह बताएंगी कि महिला पार्षदों को भेड़-बकरी कहना अपमानजनक नहीं है?
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा में कहा था कि वह महिला मुख्यमंत्री हैं, इसलिए उन पर मीम बनाए जाते हैं। जिस दिन मुख्यमंत्री अपनी महिला मुख्यमंत्री होने की दुहाई दे रही थीं, उसी दिन उनकी पार्टी के मेयर राजा इकबाल सिंह ने एमसीडी सदन में सबके सामने दिल्ली की चुनी हुई महिला पार्षदों को ‘‘भेड़ और बकरी’’ कहा। जब आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने इसको लेकर शोर मचाया, तो भाजपा और उनके मेयर ने कहा कि आम आदमी पार्टी वाले झूठ बोल रहे हैं और मेयर ने ‘भेड़-बकरी’ शब्द कभी कहा ही नहीं।
आम आदमी पार्टी के पास वीडियो सबूत हैं, जिसमें मेयर सदन में बैठकर महिला पार्षदों को भेड़ और बकरी कह रहे हैं। जबकि उनका काम एक गैर-राजनीतिक तटस्थ अभिभावक के तौर पर सदन को चलाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा और इनके दिल्ली प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व इतने बेशर्मी हैं कि ये सीधा पलट गए कि उनके मेयर ने ऐसा कहा ही नहीं और आम आदमी पार्टी झूठ बोल रही है। उन्होंने वीडियो दिखाते हुए कहा कि अब भाजपा की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से पूछा जाए कि उनको अपनी पार्टी के मेयर के विषय में क्या कहना है?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से भी सवाल किया जाए कि उनको अब अपनी पार्टी के मेयर के विषय में क्या कहना है? हालांकि, मुझे नहीं लगता कि उनसे प्रश्न पूछा जा सकता है क्योंकि वह तो प्रश्नों से बहुत ऊपर निकल गए हैं। वीडियों में साफ सुनाई और दिखाई दे रहा है कि मेयर ने सबके सामने महिला पार्षदों को भेड़ और बकरी कहा। हमने तो मेयर का वीडियो दिखा दिया लेकिन भाजपा वाले आतिशी का वह वीडियो अभी तक नहीं दिखा पाए हैं, जिसका वे आरोप लगा रहे हैं। वे अभी तक उस आरोप का ऑडियो भी किसी को नहीं सुना पाए हैं कि आतिशी ने गुरु या गुरुओं के विषय में कुछ कहा हो। भाजपा की तरफ से सब सिर्फ हवा-हवाई चल रहा है।
कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस की फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट आ गई है कि भाजपा वाले झूठ बोल रहे हैं और आज आम आदमी पार्टी ने खुल्लम-खुल्ला वीडियो दिखाकर भाजपा के मेयर की भी असलियत सामने रख दी है। अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से पूछा जाए कि महिला सम्मान के विषय में उनको दिल्ली में क्या कहना है?
एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि “आप” की तरफ से सबूत के तौर पर पेश किया गया वीडियो भाजपा के मेयर और भाजपा की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। एक तरफ तो भाजपा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ सदन के अंदर, जहां मेयर के पद की गरिमा सबसे ज्यादा होती है, वहां इनके मेयर अपनी कुर्सी पर बैठकर महिला पार्षदों यानी महिलाओं को भेड़-बकरी कहते हैं। ये वही महिलाएं हैं जिन्होंने भाजपा को दिल्ली के अंदर 70 में से 48 विधानसभा सीटें दी हैं। ये वही महिलाएं हैं जिन्होंने सातों सांसद दिए हैं और ये वही महिलाएं हैं जिन्होंने भाजपा की तीन-तीन बार केंद्र में सरकार बनवाई है। उन्हीं महिलाओं को इनका मेयर भेड़-बकरी कहता है, इसके लिए भाजपा को शर्म आनी चाहिए। आम आदमी पार्टी की तरफ से मांग की कि ऐसे मेयर को अपनी गद्दी पर बैठने का अधिकार नहीं है जो महिलाओं को भेड़-बकरी समझते हों। अगर भाजपा सच में महिलाओं का सम्मान करती है, तो मेयर को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करना चाहिए।