उप राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन की गरिमा भंग करने के आरोप में आप के 4 विधायक 3 दिन के लिए निलंबित
दिल्ली:आठवीं विधानसभा के शीत कालीन सत्र के आरंभ में जहाँ उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अपने अभिभाषण में सदन में सदन की कार्यवाहियाँ, परिपक्वता, विवेक, सहयोग, तथा स्वस्थ लोकतांत्रिक विमर्श की भावना के साथ, संपन्न होने की उम्मीद जताई वहीं विधान सभा में नेता विपक्ष आतिशी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विधान सभा परिसर में प्रदूषण को मुद्दा बनाकर जमकर हंगामा किया । नेता विपक्ष सहित विपक्ष के विधायक मास्क लगाये हुए सदन में दिखाई दिए । नतीजन विधान सभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अभिभाषण के दौरान सदन की गरिमा भंग करने तथा अमर्यादित आचरण को गंभीर बताते हुए आम आदमी पार्टी के 4 विधायक जरनैल सिंह, संजीव झा, कुलदीप कुमार एवं सोमदत्त को सदन की कार्यवाही से 3 दिनों के लिए निष्कासित कर दिया ।
निष्कासित विधायकों का कहना है उन्होंने दिल्ली के प्रदूषण का मुद्दा उठाया तो उन्हें सदन की कार्यवाही से 3 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया । उनका आरोप है कि बीजेपी शासित दिल्ली सरकार ने इन 10 महीनों में कुछ काम नहीं किया । अब जब वे दिल्ली की जनता की बातें रखते हैं तो उन्हें सदन से निकाल दिया जाता है। वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उम्मीद जताई है कि पक्ष और विपक्ष मिलकर दिल्ली से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर सदन में रचनात्मक और सकारात्मक चर्चा करेंगे और अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को मजबूती से सदन के पटल पर रखेंगे और दिल्ली को बेहतर समाधान देने के लिए मिलकर काम करेंगे ।
02:31 pm 05/01/2026