दिल्ली: एमसीडी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने पत्रकारों से रूबरू होकर तीन वीडियों के माध्यम से गाजी पुर लैंडफिल का हवाला देते हुए भाजपा शासित एमसीडी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदूषण और डेंगू के बाद अब कूड़े के पहाड़ के आंकड़ों में भी फर्जीवाड़ा हो रहा है । कूड़े के पहाड़ पर सिर्फ सूखा और गीला कूड़ा ही डालना चाहिए, लेकिन वहां पर मलबा तक डाला जा रहा है। सड़क का कूड़ा सड़क पर ही पड़ा रह रहा है, लेकिन मेट्रो वेस्ट जैसी एजेंसी मलबा उठाकर कूड़े के पहाड़ पर डाल रही है। मलबे का वजन करवाकर एमसीडी से मोटी रकम ली जा रही है । उन्होंने इसे जनता से मिले टैक्स के पैसे का भ्रष्टाचार बताया ।
दिल्ली सरकार के मंत्री कूड़े के पहाड़ पर जाते हैं और कहते हैं कि 'तुझे जाना पड़ेगा’। वे यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि भाजपा, आम आदमी पार्टी की सरकार से कहीं ज्यादा कूड़ा उठा रही है। जबकि सत्य यह है कि कूड़े के पहाड़ पर सिर्फ गीला और सूखा कूड़ा डलना चाहिए और वहां मलबा डालना प्रतिबंधित है। कूड़ा उठाने वाली कंपनी मेट्रो वेस्ट जैसी एजेंसी अगर मलबे के बजाय सड़कों से कूड़ा उठाती तो आज दिल्ली की यह बदहाली नहीं होती। दिल्ली की हर सड़क पर आज कूड़ा ही कूड़ा नजर आता है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि लैंडफिल साइट पर मेट्रो वेस्ट की गाड़ी, जो एक हाईवा गाड़ी है, कूड़े की जगह मलबा फेंक रही है। उन्होंने कहा कि एक हाईवा गाड़ी में मलबे का वजन सामान्य कूड़े के करीब 10 डंपर के बराबर होता है। इससे कागजों में वजन बढ़ जाता है और कंपनी को ज्यादा पैसा मिलता है। इस भ्रष्टाचार में सिर्फ मेट्रो वेस्ट कंपनी ही नहीं, बल्कि अधिकारी और भाजपा के नेता भी शामिल हैं। ये लोग फर्जी आंकड़े दिखाकर और एजेंसियों के साथ सेटिंग करके भ्रष्टाचार का पैसा कमा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मलबे के साथ-साथ ये लोग रात को गोबर भी उठा रहे हैं, जो बायोगैस प्लांट में जाना चाहिए था। चूंकि गोबर का वजन भी कूड़े से ज्यादा होता है, इसलिए उसे लैंडफिल साइट पर शिफ्ट किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की चार इंजन वाली सरकार और उसके मंत्री-मुख्यमंत्री कहते हैं कि 'कूड़े के पहाड़ को जाना पड़ेगा’, लेकिन वास्तव में वे कूड़े के नाम पर मलबा उठा रहे हैं। यह खेल गाजीपुर के साथ-साथ तीनों कूड़े के पहाड़ों पर चल रहा है। हाल ही में स्टैंडिंग कमेटी में भाजपा के अपने पार्षद ने भी यह बात उठाई थी कि सेंट्रल जोन में कूड़े की बजाय मलबा उठाया जा रहा है। एजेंसियां, अधिकारी और भाजपा नेता सहित सभी लोग आपस में मिलकर यह धांधली कर रहे हैं। भाजपा ने दिल्ली की जनता के साथ छल किया है और उनके टैक्स के पैसों को भ्रष्टाचार में लगा रही है।