संसद श्री चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल बने गुजरात स्टेट भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष । 2014 में गुजरात लोक सभा एसेंबली से सांसद चुनकर आये श्री पाटिल देश के पहले सांसद हैं जिनका कार्यालय आईएसओ 9001 प्रमाणित है । वह पेशे से व्यवसायी हैं और कई सामाजिक संगठनों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं । वह दैनिक समाचार पत्र नव गुजरात टाइम्स के संपादक एवं प्रकाशक हैं ।
लद्दाख के युवा सांसद श्री जमयाँग तेसरिंग नमग्याल बने लद्दाख भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष । दोनो ही प्रदेशाध्यक्षों की नियुक्ति पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने की है और तत्काल प्रभावित है ।