13000 करोड़ की बकाया राशि की माँग को लेकर 13 दिन तक मुख्य-मंत्री के आवास के बाहर धरना देने के बाद थक हारकर दिल्ली की तीनों म्युनिसिपल कारपोरेशन के महापौर एवं निगम पार्षदों ने दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी मुख्यालय के निकट राउज ऐवेन्यु कोर्ट के परिसर के बाहर दिया घरना प्रदर्शन । म्युनिसिपल कारपोरेशन के प्रति उदासीन रवैये को लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने साधा निशाना ।
दिल्ली के रामलीला मैदान में सत्यग्रह करने के बाद भी दिल्ल के मुख्य-मंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं । फंड की तंगी के कारण लगभग 2 लाख से भी अधिक एमसीडी के मुलाजिमों को महीनों से तनख्वाह नहीं मिली है । जिन्में शिक्षक' डाक्टर एवं सफाई कर्मचारी शामिल हैं । यहाँ फंड की कमी और उधर दिल्ली की सरकार द्वारा दिवाली दौरान विज्ञापनों पर 32 करोड़ रूप्ये खर्च ।
आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी श्री दुर्गेश पाठक के अनुसार दिल्ली सरकार के पास एमसीडी का दिसंबर तक का हिसाब क्लियर है । इस बाबत दिल्ली सरकार ने कोर्ट में हल्फनामा भी दाखिल किया है । उल्टा भाजपा शासित एमसीडी को 2500 करोड़ का हिसाब देना है । आम आदमी पार्टी ने आज 272 वार्डों में इस बाबत जन संपर्क अभियान चलाया ।
हकीकत जो भी हो मेयरों एवं दिल्ली सरकार के बीच हलाल हो रहे हैं कारपोरेशन के मुलाजिम । कहीं न कहीं खमियाजा भुगतना पड़ रहा है दिल्ली वालों को ।