अकाली दल की बैठक में गुरु महाराज के 350वीं शहीदी शताब्दी एवं डीएसजीएमसी के चुनावों पर चर्चा
दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई की वर्किंग कमेटी और पदाधिकारियों की बैठक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब स्थित पार्टी कार्यालय में दिल्ली इकाई के अध्यक्ष और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) के सदस्य सरदार परमजीत सिंह सरना की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें दिल्ली भर से बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के आयोजन और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के आगामी आम चुनावों को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा धर्म की चादर और बलिदान की मूर्ति नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के आयोजन हेतु चार दिवसीय कार्यक्रम दिल्ली में भी करने की मांग को स्वीकार किया गया है। इस अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर गुरमत कार्यक्रमों और सेमिनारों के माध्यम से नौवें पातशाह की शहादत को दिल्ली की संगत नमन करेगी।
उन्होंने अपील की कि जैसे 300वीं शहीदी शताब्दी पर दिल्ली की संगत ने पूर्ण श्रद्धा से आयोजन किए थे, वैसे ही अब जब गुरु साहिब की कृपा से हमारे पास सभी सुविधाएं हैं, तो यह आयोजन उससे भी अधिक उत्साह और श्रद्धा से किए जाने चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी कि वर्तमान में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर काबिज गुट द्वारा जो यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि चुनाव नहीं होंगे, उससे सावधान रहें। उन्होंने बताया कि चुनाव आगामी छह महीनों में होने जा रहे हैं। इसलिए सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए मतदाता सूची बनवाने में जुट जाएं और उन्होंने दिल्ली की सिख संगत से अपील की कि गुरु घरों को नरेणू महंतों के वारिसों से मुक्त कराने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाएं और खुद रुचि लेकर वोटर सूची में नाम दर्ज करवाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी चुनावों के लिए उम्मीदवार स्थानीय संगत और कार्यकर्ताओं की सलाह से ही तय करेगी। साथ ही, उन्होंने बीते समय में पार्टी द्वारा किए गए संघर्षों में सहयोग देने के लिए संगत का धन्यवाद भी किया। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और कोर कमेटी सदस्य सरदार मनजीत सिंह जी.के. ने अपने संबोधन में दिल्ली कमेटी के मौजूदा प्रबंधकों पर सिख मर्यादा की धज्जियाँ उड़ाने और सिख मुद्दों पर चुप रहने के साथ-साथ कौम के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि दिल्ली कमेटी किस मुंह से शताब्दी समागम मनाने की बात करती है, जबकि वही कमेटी भाई लख शाह वंजारे और भाई मख्खन शाह लुबाना जैसे गुरसिखों की सेवा में दी गई जमीनों की नीलामी करने में लगी हुई है।
उन्होंने दिल्ली की संगत से भ्रष्ट प्रबंधकों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। इस अवसर पर सरदार करतार सिंह चावला, सरदार सतनाम सिंह खीवा, सरदार सुरिंदर सिंह दारा, सरदार परमजीत सिंह राणा, सरदार जतिंदर सिंह सोनू, सरदार मोहन सिंह, सरदार गुरमिंदर सिंह मठाड़ू, सरदार मनजीत सिंह सरना, सरदार तजिंदर सिंह गोपा, सरदार सतनाम सिंह, सरदार अमरीक सिंह, सरदार परमिंदरपाल सिंह एम.एन., सरदार रमनदीप सिंह सोनू, सरदार जसमीत सिंह पीतमपुरा सहित बड़ी संख्या में अकाली कार्यकर्ता उपस्थित थे।
04:22 pm 20/07/2025