दिल्ली के 675 जेजे कलस्टर की आवाज बनकर कांग्रेस चलायेगी संड़क से संसद तक 15 दिन का अभियान

दिल्ली : 5 महीनों में 3000 झुग्गी झौपड़ियां टूटी जिसके करण 15000 लोग बेघर हुए । भाजपा शासित दिल्ली की सरकार पर निशाने पे लेते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कहा कि उनकी पार्टी झुग्गी झौपड़ी वालों के हितों की रक्षा, सुरक्षा, उनको विस्थापित करने और सरकार जब तक गरीब लोगों की वैकल्पिक व्यवस्था नही कर देती तब उजड़ने नही देगी । 675 जेजे कलस्टर के लिए कानूनी सहायता सहित पार्टी संड़क से संसद झुग्गी वालों की आवाज बनकर 15 दिन का अभियान करेगी जिसकी रुपरेखा तैयार की जा रही है।
उनका कहना है कि पार्टी ने ही गरीबों के बसाने और उनके हितों की लड़ाई लड़ी है क्योंकि दिल्ली को बनाने, संवारने और वर्ल्ड क्लास शहर बनाने का प्रवासी मजदूरों ने ही किया है, जो रोजगार और अपना आशियाना बनाने बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बंगाल, तमिलनाडू से आकर दिल्ली की झुग्गी झौपड़ी में पिछले 40-50 वर्षों से रह रहे है। पिछले 11 वर्षों में केजरीवाल और अब भाजपा सत्ता में आने पर इन्हें उजाड़कर दिल्ली से गरीब झुग्गी वालां को खदड़ने का काम कर रही है, जबकि इनके पास सभी दस्तावेज मौजूद है। चुनाव के वक्त भाजपा नेता झिग्गयों में रात बिताकर वादा किया कि एक भी झुग्गी नही टूटेगी, सिर्फ वोट बटौरने का हथियार बनाया। प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव के दौरान और जीत के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने झुग्गीवालों से यह झूठा वादा किया। यही नही झुग्गी उजाड़ने पर अरविन्द केजरीवाल भी कहीं गरीबों से नही मिलने गए। आम आदमी पार्टी और भाजपा ने गरीब झुग्गी झौपड़ी वालों के उत्थान, विकास के लिए कुछ नही किया सिर्फ अपना प्रचार और प्रसार करने वाली राजनीतिक पार्टियां बनकर रह गई है।
पार्टी के राजीव भवन स्थित प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौपड़ा, पूर्व मंत्री डा नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज, लीगल एवं मानव अधिकार विभाग चेयरमैन एवं प्रवक्ता एडवोकेट सुनील कुमार, कम्युनिकेशन विभाग के वाईस चेयरमैन अनुज आत्रेय की मौजूदगी उन्होंने बताया कि इंदिरा जी ने 45 पुनर्वास कालोनियां बसाई, शीला दीक्षित की सरकार ने 15 वर्षों में गरीबों के पुनर्वास के लिए काम किया, झुग्गी झौपड़ी वालों को डीडीए के साथ मिलकर जहां झुग्गी वहीं मकान बनाने की 3 योजनाओं कठपुतली कालोनी, कालकाजी और जेलरवाला बाग में हजारों झुग्गी वालों के लिए मकान बनाने का काम शुरु किया। जेएनएनआरयूएम के तहत 52000 मकान 2014 तक बनाने का काम किया था, जिसमें 3500 मकानों की चाबी देने का काम भी किया। इनमें से बचे हुए 48000 मकान जो कांग्रेस की सरकार ने गरीबों के लिए बनाए थे, अरविन्द केजरीवाल सरकार 11 वर्षों में एक भी मकान का अलॉटमेंट नही कर पाई।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार गरीबी नही गरीब को ही खत्म करना चाहती है। यही कारण है कि 40-50 वर्षों से रहने वाले गरीब लोगों का सरकार के सर्वे में नाम ही नही है और यह सर्वे 2015 में बनी पॉलिसी के तहत किया गया है। यही नही 2018 में केजरीवाल सरकार ने गरीबों के राशन कार्ड बनाने तक बंद कर दिए और गरीब झुग्गीवालां के लिए एक भी नई बस्ती बसाने के काम की शुरुआत की। रेखा गुप्ता सरकार ने झुग्गियां के लिए 700 करोड़ की घोषणा करके झुग्गियों उजाड़ने का काम कर रही है। जब झुग्गियां ही नही बचेगी तो यह पैसा कहां लगायेंगे । घोषणा सिर्फ लोगों को गुमराह करने वाली है। उनकी पार्टी ने 48000 मकान बनाकर मौजूदा भाजपा सरकार को गरीबों को मकान देने का रास्ता दिखा दिया है। भाजपा गरीबों को उजाड़ने की जगह बने हुए मकान अलॉट करे।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौपड़ा के अनुसार झुग्गियों को उजाड़ने वाली भाजपा सरकार का असली चेहरा सामने आ चुका है कि भाजपा ने कभी गरीबां के लिए कोई काम नही किया। यह विडंबना है कि भाजपा सिर्फ गरीबों का हितेषी होने का दिखावा करती है जबकि सत्ता में आते ही सबसे पहले मद्रासी कैंप का दौरा किया और 370 झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया और 11 जून को भूमिहीन कैंप कालकाजी में 350 झुग्गियों को ध्वस्त किया। श्री चोपड़ा ने कहा कि डीडीए का सदस्य होने पर मैंने कालकाजी में 8064 फलैट बनाने के लिए जहां झुग्गी वहीं मकान योजना के तहत 3000 फलैट बनाए जबकि अजय माकन जी ने प्रयासों से कठपुतली कॉलोनी और जेलरवाला बाग में हजारों मकान बनाने का प्रोजेक्ट शुरु किया था। उन्होंने कहा कि 3000 फलैट का पहला प्रोजेक्ट के लिए 240 करोड़ का था ।
06:32 pm 28/07/2025