प्रविधिका समारोह में वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 पर परिचर्चा

दिल्ली : भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय की एनेक्सी बिल्डिंग में आयोजित प्रविधिका समारोह के समापन सत्र में भारतीय जानता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पार्टी में लीगल प्रकोष्ठ की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि समाज के अन्य क्षेत्रों की तरह राजनीति में भी सोशल मीडिया, मीडिया का हस्ताक्षेप बहुत बढ़ गया है, चुनाव आयोग की प्रक्रिया भी कानूनी रूप से जटिल हुई है अतः लीगल प्रकोष्ठ का पार्टी के दैनिक कामकाज से जुड़ गया है और यह हर्ष का विषय है लीगल प्रकोष्ठ सुगमता से पार्टी गतिविधियां चलाने में सहयोग दे रहा है।
समारोह में वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 पर आयोजित परिचर्चा में वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सोनी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुश्री मोनिका अरोड़ा एवं अधिवक्ता डॉ. बी. रामास्वामी ने अधिनियम के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य, पारदर्शिता की चुनौतियों एवं विधिक सुधार की आवश्यकता पर प्रकाश डाला एवं अधिनियम का स्वागत करते हुए इसे दीर्घकालिक विधिक असंतुलन को ठीक करने वाला आवश्यक कदम बताया। पूर्ववर्ती कानूनों के तहत वक़्फ़ बोर्डों को असीमित अधिकार प्राप्त थे, जिससे कई बार बिना उचित प्रक्रिया के निजी संपत्तियों को वक़्फ़ घोषित कर दिया जाता था। नया अधिनियम नोटिस, सुनवाई और आपत्ति दर्ज कराने जैसे आवश्यक प्रक्रियात्मक प्रावधानों के माध्यम से पारदर्शिता, न्यायिक निगरानी और संपत्ति अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
प्रविधिका इंटर्नशिप के माध्यम से प्रतिभागियों को अनुसंधान परियोजनाओं, विशेषज्ञ सत्रों और फील्ड विजिट के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ। समारोह का समापन इंटर्न्स के सम्मान एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें कानून के माध्यम से एक न्यायपूर्ण एवं समतामूलक समाज के निर्माण की प्रतिबद्धता को दोहराया गया।
08:18 pm 28/07/2025