
दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर उत्तरी जिले के संवेदनशील एवं भीड़ भाड़ वाले इलाकों में हुई मॉक ड्रिल । पुलिस उप आयुक्त उत्तर क्षेत्र द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस सहित सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े हुए सभी विभागों की टुकड़ियाँ मॉक ड्रिल में शामिल हुए । जनवरी के पहले पखवाड़े में अब तक 4 मॉक ड्रिल हुई हैं । उत्तर क्षेत्र के अंतर्गत लाल किला, जामा मस्जिद , अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा सहित चांदनी चौक सदर बाजार जैसे व्यापारिक क्षेत्र आते हैं जहाँ पर भारी संख्या में आवजावी होती है ।
पहली मॉक ड्रिल इस माह की 3 जनवरी को हाथी गेट लाल किले में हुई । दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर बम्ब विस्फोट से 4 लोगों के घायल होने की सूचना मिलने पर । दूसरी मॉक ड्रिल 7 जनवरी को दिल्ली यूनिवर्सिटी के मेट्रो स्टेशन पर दोपहर 12 बजकर 6 मिनट पर । आतंकी हमले की सूचना मिलने पर । तीसरी मॉक ड्रिल 10 जनवरी को अंतर्राज्य बस अड्डा कश्मीरी गेट पर दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर । असले के साथ आतंकवादियों की सूचना के साथ । और चौथी 14 जनवरी को लाहौरी गेट खारी बावली दोपहर 1बजकर 25 मिनट पर । बम ब्लास्ट की सूचना मिलने पर ।
मॉक ड्रिल में पुलिस, अर्ध सैनिक बल, कमांडो, फायर ब्रिगेड, फर्स्ट ऐड, क्यूआरटी, आपदा प्रबंधन एवं अन्य संबंधित विभागों की टीमें शामिल हैं ।