दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के मंच से प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने साधा दिल्ली की आम आदमी सरकार पर निशाना । दमघोटू प्रदूषण से 54000 मौते एवं 56000 करोड़ का नुकसान हुआ है । प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार प्रदूषण पे काबू पाने में पूरी तरह से फ्लाप है दिल्ली की सरकार । पिछले चार सालों में एकत्रित 886 करोड़ रूप्ये के सेस का मात्र 1.6 प्रतिशत हिस्सा प्रदूषण संबंधित उपायों पर खर्च किया गया । यदि एक साल का लेखा-जोखा देखा जाये तो पराली के नाम पर खरीदे गये 40000 रूप्ये के बायो डिकंपोजर के वितरण पर 24 लाख रूप्ये एवं विज्ञापन पर 9 करोड़ रूप्ये सरकार का खर्चा ।