दिल्ली : तख्त श्री हजूर साहिब के प्रबंधकीय बोर्ड में सरकारी दखल के ख़िलाफ़ आज जंतर मंतर, दिल्ली में सिख संगत ने किया विरोध प्रदर्शन। प्रदर्शन में शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना की अगुवाई में भाग लिया। हजूर साहिब से पूर्व सदस्य सरदार जर्नैल सिंह के नेतृत्व में आई संगत ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार, केंद्र सरकार की शह पर परोक्ष रूप से अन्य गुरुद्वारों की कमेटियों की तरह ही श्री हज़ूर साहिब के बोर्ड पर भी क़ब्ज़ा करके सम्पूर्ण गुरुद्वारे को सरकारी नियंत्रण में लेना चाहती है। इसके लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं।
सिख संगत की मांग है कि श्री हजूर साहिब के बोर्ड की चुनी हुई कमेटी को ही सेवा का ज़िम्मा सौंपा जाए और सरकार अपने मनमर्ज़ी के व्यक्ति नामित करके गुरुद्वारा प्रबंध पर क़ब्ज़ा करने का प्रयास न करे, वरना पूरी सिख कौम के विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहे। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना ने कहा कि जिस तरह दिल्ली कमेटी पूरी तरह से सरकारी क़ब्ज़े में आकर सिख मर्यादा की धज्जियाँ उड़ा रही है और संपत्तियाँ बेच रही है, उसी तरह सरकार चाहती है कि सिखों की हर बड़ी संस्था को अपने अधीन कर ले। लेकिन सिख कौम कभी भी इन प्रयासों को बर्दाश्त नहीं करेगी। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह गुरुद्वारा प्रबंध में दखल देना बंद करे। उन्होंने कहा कि जिस तरह वे दिल्ली में संघर्ष कर रहे हैं, उसी तरह महाराष्ट्र सरकार से भी टक्कर लेने को तैयार हैं। मनजीत सिंह जी.के., सरदार तजिंदर सिंह गोपा, सरदार मनजीत सिंह सरना, सरदार महिंदर सिंह, सरदार अमनप्रीत सिंह शहादरा सहित बड़ी संख्या में संगत दिखाई दी ।