एक बार फिर लगा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की भूमिका पर सवालिया निशान । इस बार यह सवालिया निशान युवा नेता जसमीत सिंह पीतमपुरा द्वारा लगाया गया है । बालाजी साहिब गुरुद्वारे में स्थित अस्पताल से प्रबंधन को ट्रांसफर किये गये एक करोड़ बत्तीस लाख पचास हजार रुपये कहाँ से आये और ट्रांसफर किये जाने का कारण ?
युवा नेता ने इस बाबत प्रबंधन के अध्यक्ष से एक पत्र के माध्यम से संगत के सामने खुलासा किये जाने की मांग की है।