ऊषा शर्मा बनी दिल्ली प्रदेश एनसीपी याने कि नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी की सह सचिव । पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष किशोर गोहरी एवंं महासचिव - प्रशासनिक अधिकारी अंजुम खान ने ऊषा शर्मा को सह सचिव पद का नियुक्ति पत्र प्रदान किया ।