सिख जरनैल जस्सा सिंह राममगढ़िया के जन्मशती समारोह की शुरुआत नगर कीर्तन से हुई । गुरुद्वारा रकाब गंज से शुरु हुआ यह नगरकीर्तन शंकर रोड,पटेल नगर एवं राजौरी गार्डन से गुजरकर गुरुद्वारे श्री छोटे साहिबजादे, फतेहनगर पर समाप्त होगा । जिसे पंथक ने फतेह मार्च का नाम दिया है ।
जरनैल जस्सा सिंह रामगढ़िया ने मुगल हकूमत का तख्त पल्ट कर तख्तो ताज लेजाकर श्री दरबार साहिब लेकर पहुंचे जो कि आज भी रामगढ़िया बुंगा में उसे संभाल कर रखा गया है । शिरोमणी सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी एवं शिरोमणी अकाली दल की अगुवाही में सिख जरनैल की 300 वीं जन्मशती मनाई जा रही है । धार्मिक एवं सामाजिक समागमों का होना स्वाभाविक है ।