जहाँ तमाम राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के दबाव के बावजूद दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार "दी कश्मीर फाइल्स" को टैक्स फ्री करने के लिये तैयार नहीं वहीं विश्व हिन्दू परिषद एवं भारतीय जनता पार्टी जैसे राष्ट्रवादी संगठनों ने अपने बूते पर फिल्म को क्रमवार दर्शकों को क्रमानुसार फ्री दिखाने का बीड़ा उठाया है । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी पार्टी को सलाह यू ट्यूब पर फ़िल्म अपलोड करने की सलाह।
इस क्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत गौतम ने पत्रकारों एवं अन्य दर्शकों के साथ फिल्म डिवीजन के सिनेप्लेक्स में फिल्म को देखा । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी फिल्म देखने के लिये आमंत्रित किया गया था लेकिन वह नहीं आये। उनकी सीट को फिल्म के अंत तक रिजर्व रखा गया । भूतपूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी एवं कपिल मिश्रा ने मध्य दिल्ली के डिलाइट सिनेमा में दर्शकों के साथ फिल्म देखी । विश्व हिन्दू परिषद की दिल्ली प्रान्त की इकाई द्वारा होलिका दहन के दिन लिबर्टी सिनेमा में अपने कार्यकर्ताओं को फ्री फिल्म दिखाये जाने के समाचार भी मिले हैं ।
पिछले 32 सालों में कितनी ही सरकारें आई और चली गई लेकिन आज भी घर वापसी की हसरत लिए कश्मीरी पंडित अपने ही मुल्क में शरणार्थी का जीवन जीने को मजबूर हैं । हकीकत दास्ताँ ब्याँ करने वाली इस फिल्म को दिल्ली सरकार को टैक्स फ्री करने में गुरेज क्यूँ .....