आगामी निगम चुनावों के मद्देनजर विश्व हिंदू परिषद की प्रांतीय इकाई ने जारी किया हिंदू मांग पत्र। मध्य दिल्ली स्थित झंडेवालान मंदिर के द्वितीय तल पर स्थित परिषद के प्रांतीय कार्यालय से दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना एवं मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने हिंदू मतदाताओं से अपील की है कि वे आगामी चुनावों में किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में मत डालने से पहले सुनिश्चित करें कि वह अपने छेत्र में हिंदू मांग पत्र को लागू करेगा या नहीं।
15 सूत्रीय इस मांग पत्र में गौ संरक्षण, स्कूलों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण, लाउडस्पीकर पर ऊंची आवाज में अजान पर रोक एवं हिंदू देवी देवताओं एवं धार्मिक स्थलों के अपमान एवं अवमानना आदि शामिल हैं ।