लव जिहाद को लेकर आगामी 1 से 10 दिसंबर तक ब्लॉक स्तर पर चलायेगी व्यापक अभियान । विश्व हिंदू परिषद भी छेड़ेगी 21 से 31 दिसंबर तक राष्ट्रव्यापी धर्म जागरण अभियान। साथ ही दुर्गा वाहिनी सुनिश्चित करेगी कि कोई भी बेटी ना हो पाये शिकार ।
विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने 400 से भी अधिक लव जिहाद के मामलों की सूची जारी करते हुये उठाई धर्मांतरण के खिलाफ कठोर कानून की माँग l केरल उच्च न्यायालय का हवाला देते हुये उन्होने बताया कि 2010 में माननीय न्यायपीठ ने 2010 में लव जिहाद को मतांतरण का सबसे वीभत्स रूप बताया था ।