पार्टी के सार्वजनिक मंच से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लगाया दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर लालू मॉडल याने कि चारा घोटाले की तर्ज पर मजदूरों की आड़ में घोटाले का आरोप । उनका मानना है कि कोविड महावारी के दौरान मजदूरों को मुआवजे दिये जाने के नाम पर जमकर हुआ फर्जीवाड़ा ।
दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता में केंद्रीय मंत्री ने एप्लीकेशन फाइलें दिखाते हुऐ किया खुलासा । एक ही मोबाइल नंबर के आधार पर 16000 एप्लीकेशन फाइल की गई । अधिकांश मजदूरों के नाम भी फर्जी हैं । मंत्री महोदय की सुनी जाये तो एक मजदूर को 15000 रूपये का मुआवजा और आवेदन करने वाले लाखों में। आंकलन स्वत: लगाया जा सकता है l