पिछले डेढ़ साल से दिल्ली में नहीं मिल पा रही है लगभग 426058 बुर्जुगों को नियमित रूप से वृद्धावस्था पेंशन। दिल्ली विधानसभा याचिका समिति के सदस्य सौरभ भारद्वाज के अनुसार बुर्जुगों को पेंशन के रूप में मिलने वाले 2000 रूपये में से 200 रुपया केंद्र सरकार से आता है एवं 1800 रूपये की व्यवस्था दिल्ली सरकार को करनी होती है ।
सौरभ भारद्वाज का कहना है कि समिति के समक्ष समाज कल्याण एवं वित्त विभाग के अधिकारियों द्वारा किये गये खुलासे के अनुसार पिछले डेढ़ साल से केंद्र सरकार का हिस्सा नहीं मिल रहा है। जिसके कारण पेंशन के वितरण में अनियमितता हो रही है । यहां तक की 2 से 3 महीने तक की देरी।